छपरा, मई 8 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। पोषण अभियान अंतर्गत प्रखंड समन्वयक के चयन करने के लिये बुधवार को शहर के प्रेक्षा गृह में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू थी। गुरुवार को भी तीन सदस्यीय टीम ने अभ्यर्थियों के आवेदन में संलग्न किए गए कागजात को मूल कागजात से मिलाकर जांच किया।इस पद पर नियोजन को काउंसलिंग के लिए छह टेबल बनाए गए थें। पोषण अभियान अंतर्गत प्रखंड समन्वय के रिक्त चार पद पर नियोजन के लिए 31 मार्च 2025 तक आवेदन लिया गया था।गुरुवार को अंतिम कुल 220 अभ्यर्थियों में से 125 अभ्यर्थी उपस्थित हुए!प्रथम दिन कुल 221 अभ्यर्थियों में से 132 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थें। जिला पदाधिकारी अमन समीर से मिले दिशा निर्देश के मुताबिक आईसीडीएस की डीपीओ कुमारी अनुपमा पूरे दिन प्रेक्षा गृह में कैंप करती रही और किसी प्रकार की समस्या आने पर उसका निदान कर रही थी। वह...