बुलंदशहर, जून 30 -- थाना क्षेत्र के गांवों में पारिवारिक विवादों का काउंसलिंग करने के बाद निपटारा करने में थाने की एसआई कोमल उपाध्याय अच्छी मिसाल कायम कर रही है। कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि पिछले कई वर्षों से नवयुवक शादी करने के बाद छोटी छोटी बातों को ले कर घर में गृह क्लेश होने के बाद अपने मायके में रह रही थी। जिसकी शिकायत दोनों तरफ से चोला थाना पर दी गई थी। तहरीर आने के बाद थाना प्रभारी विजय कुमार सक्सेना ने तत्काल से संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक कोमल उपाध्याय को लगाया। उपनिरीक्षक कोमल उपाध्याय द्वारा आए दिन किसी न किसी दंपति को थाना चोला पर बुला कर काउन्सलिंग करने के परिणाम स्वरूप सभी जोड़ो को मिलाने का काम किया। एक प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों की सहमति लिखवा कर उनको खुशी खुशी उनके घर भेजा जा रहा है। बीते महीने में आधा दर्जन से ...