जहानाबाद, नवम्बर 15 -- जिले की सीमाओं को सील कर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान शहरी और ग्रामीण इलाके में अर्द्धसैनिक बलों ने किया एरिया डोमिनेशन जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर की मतगणना को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन चौकस रहा। जहानाबाद स्थित एसएस कॉलेज में तीनों विधान सभा क्षेत्र के वोटों की गिनती की गई। मतगणना के दौरान काउंटिंग हाल से लेकर पूरे शहर में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही थी। अर्द्धसैनिक बलों ने जहानाबाद के अलावे मखदुमपुर, भेलावर, घोसी और अन्य थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया। प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र के अलावा पूरे जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया था। विधि - व्यवस्था के मधेनजर जिले के सभी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बैरियर लगे चेक पोस्टों पर...