पटना।, नवम्बर 14 -- Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक पहले जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना के राज नारायण कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया, जहां ईवीएम रखी गई हैं। स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैंने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं अच्छी हैं।" इस दौरान तेज प्रताप यादव ने राजद नेता सुनील कुमार सिंह के भड़काऊ बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। आरजेडी नेता ने चुनाव अधिकारियों को जनादेश से छेड़छाड़ करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी। तेज प्रताप ने सुनील सिंह को फालतू आदमी बताते हुए कहा, "वह एक फालतू आदमी है, जो वह बोलते हैं उसका कोई मतलब नहीं है।"क्या था सुनील सिंह का विवादित बयान? राजद नेता स...