जहानाबाद, नवम्बर 13 -- मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होनी चाहिए पर्याप्त पुलिस बल, मजिस्ट्रेट तथा निगरानी दलों की तैनाती सुनिश्चित करें अरवल, निज प्रतिनिधि। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के साथ मतगणना की तैयारी के संबंध में आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह निर्देश दिया कि आगामी 14 नवम्बर को निर्धारित मतगणना कार्य के सुचारु संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य को पूरी पारदर्शिता, गोपनीयता एवं विधि व्यवस्था के संधारण के साथ संपन्न कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक काउंटिंग सेंटर के चारों ओर धारा 144 लागू की जाए, जिससे अ...