नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- 14 नवम्बर को होने वाले बिहार चुनाव की मतगणना को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दिया गया है। जीडीपी विनय कुमार ने साफ लहजे में चेतावनी दी है कि काउंटिंग या रिजल्ट पर बवाल करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उपद्रवी तत्वों को अभी से चिह्नित कर गिरफ्तारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने मतगणना केंद्र पर बेवजह भीड़ लगाने और जीत के बाद विजय जुलूस निकालने से मना कर दिया है। उन्होंने बिहार की जनता को रिकॉर्ड वोटिंग के लिए धन्यवाद दिया। डीजीपी ने कहा कि चुनाव के दोनों चरणों में सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरती गई। कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। किसी भी बूथ पर रिपोलिंग की नौबत नहीं आई। नागरिकों ने चुनाव में काफी सहयोग किया। अब पूरा ध्यान काउंटिंग पर हैं। राज्य के सभी काउंटिंग सेंटर प...