पटना, नवम्बर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से चंद घंटे पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतगणना में लगे अधिकारियों को चेतावनी दी है। तेजस्वी ने दावा किया कि महागठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ चुनाव जीत रहा है। राजद, कांग्रेस समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता विभिन्न जिलों में बने मतगणना केंद्रों में मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने 2020 के चुनाव वाली गलती दोहराई और काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी की तो करारा जवाब मिलेगा। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर किसी मतगणना अधिकारी ने अन्याय और अंसवैधानिक काम किया तो जनता उसका जवाब देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो ईमानदारी से मतगणना करेगा, उनको डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन किसी के इश...