भागलपुर, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। मतगणना के दौरान सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। पोस्ट में बताया गया है कि बिहार में 16 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके तहत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144) के अनुसार 05 एवं 05 से अधिक व्यक्तियों के समूह का किसी भी जगह इकठ्ठा होना गैर कानूनी है। आदर्श आचार संहिता के तहत विजयी उम्मीदवारों के द्वारा किसी प्रकार का विजय जुलूस निकाला जाना भी प्रतिबंधित है। लोगों से अपील की गई है कि मतगणना के दौरान भी वे उसी तरह सहयोग करें जैसा मतदान के दौरान किया। पोस्ट में बताया गया है कि जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। किसी भी प्रकार की सूचना की पुष्टि के ल...