समस्तीपुर, नवम्बर 13 -- समस्तीपुर। विधानसभा चुनाव की मतगणना के अवसर पर जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। समस्तीपुर कॉलेज स्थित मतगणना परिसर के आसपास सुरक्षा कारणों से कई मार्गों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है तथा वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज को सौंपी गयी है। प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, मगरदही घाट से मोक्षधाम मंदिर- धम्मक चौक होते हुए हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन, प्रत्याशी, समर्थक व पोलिंग एजेंट समस्तीपुर कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र की ओर जा सकेंगे। वहीं मगरदही घाट से बाजार की ओर आम लोगों व वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल अधिकृत पासधारी वाहन एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मी ही निर्धारित पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे। चाँदन...