अररिया, नवम्बर 13 -- मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया है बदलाव मार्केटिंग यार्ड की की ओर जाने वाली सड़क पर आवागमन रहेगा बंद अररिया,निज संवाददाता बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होने जा रहा है होगा, इसका खुलासा 14 नवंबर यानि शुक्रवार को दोपहर बाद हो जाएगा। जिले के सभी छह विधानसभा सीटों के वोटो की गिनती की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। अररिया, जोकीहाट,सिकटी, नरपतगंज,फारबिसगंज व रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की गणना के लिए जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां सुबह 8:00 बजे से वोटो की गिनती शुरू होगी। मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक सैनिक बल की दो कंपनियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान की तैनाती की गई है। मतगणना को लेकर थ्री लेयर सु...