मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतगणना के दौरान काउंटिंग एजेंट किसी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था न फैलाएं, इसके लिए प्रशासन सतर्क है। काउंटिंग एजेंटों की निगरानी के लिए कमेटी गठित की गई। यह कमेटी किसी तरह के अफवाहों को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेगी। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया गया है। केंद्र के आसपास सभा या जुलूस निकालने पर रोक लगाई गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एक विशेष कमेटी का गठन वरीय अधिकारियों की देखरेख में किया है। इनको काउंटिंग एजेंटों की हर गतिविधि पर बारीक नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। कमेटी सोशल मीडिया हैंडल की भी निगहबानी करेंगी और सुनिश्चित करेगी कि कोई ऐसा पोस्ट नहीं करे, जिससे माहौल बिगड़े। अगर कोई ऐसा करते धराया तो कमेटी की अन...