अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तस्वीर महल चौराहे के पास सार्वजनिक स्थल पर काउंटर व ढकेल लगाकर शराब पीने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को जेल भेज दिया है। इनमें शराब पीने वाले व पिलाने वाले लोग शामिल हैं। सभी के खिलाफ सार्वजनिक उपद्वव मचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्वीर महल के पास प्रेस क्लब वाली गली के सामने अवैध रूप से सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने की सूचना मिल रही थी। इस पर मंगलवार देर शाम एसएसपी नीरज कुमार जादौन खुद सादा कपड़ों में मौके पर पहुंच गए। यहां 20-25 लोग पानी, नमकीन, पकोड़ी आदि के काउंटर व ढकेल लगाकर सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करते हुए खुलेआम शराब पी रहे थे। एसएसपी को देख लोग वहां से भाग खड़े हुए। बाद में सीओ तृतीय सर्वम सिंह व थाना पुलिस पहुंची, जिसके बाद आठ लोगों को मौके से पकड़ लिया गया। इनमें ...