पलामू, अक्टूबर 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपाधि के लिए स्नातक और परास्नातकों को इंतजार कराने के संबंध में झारखंड के राज्यपाल सह प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार की प्रतिकूल टिप्पणी के बावजूद नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। बुधवार को भी बड़ी संख्या में स्नातक और परा-स्नातक छात्र-छात्राएं उपाधि के लिए फार्म हासिल करने, फार्म भरकर उसे काउंटर पर जमा करने तथा उपाधि प्राप्त करने के लिए कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। स्नातक और परास्नातक छात्र-छात्राओं को खुले आसपास के नीचे कड़ी धूप में कतारबद्ध होकर फार्म जमा कराना पड़ रहा है। झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेटेट) के फार्म भरने के लिए उपाधि अनिवार्य किए जाने से प्रतिदिन काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एनपीयू के कौटिल्य प्रशासनिक भवन ...