देवघर, जून 9 -- देवघर प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरखुटी गांव में हुए दो समुदायों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए काउंटर केस दर्ज किया है। इसके बाद भी शनिवार देर रात को दोनों पक्षो में गाली-ग्लौज शुरु हो गई । मामले को लेकर एक पक्ष के लोगों ने सूचना थाना प्रभारी को दी । पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया । सूत्रों ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग प्रथम पक्ष के व्यक्ति का घर के पास आकर केस उठाने का धमकी दे रहा था । नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की बात कहा । इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में झगड़ा होने लगा । जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रथम पक्ष के लोगों को मारने का प्रयास करने लगा । इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची मामला शांत कराया । बात दें कि दो दिनों पूर्व गांव में...