मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। आधार कार्ड हर भारतीय की पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। हर काम में इसका उपयोग होने से हर दिन आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा पुराने आधार कार्ड में पता से लेकर जन्मतिथि व अन्य आवश्यक सुधार के लिए हर दिन काफी संख्या में लोग आधार सेवा केंद्रों पर पहुंचते हैं। ऐसे में आधार केंद्रों पर काउंटरों, संसाधनों व कर्मियों की कमी के कारण लोगों को काम में परेशानी होती है। कई बार लोग बिना काम कराए ही निराश होकर लौटने को मजबूर होते हैं। लोगों का कहना है कि इन केंद्रों पर काउंटरों व कर्मियों की संख्या बढ़े तो राहत होगी। मुजफ्फरपुर जिले में 64 आधार सेवा केंद्र संचालित है। शहर में इन केंद्रों की संख्या 27 है। सभी केंद्रों पर हर दिन नए आवेदकों के साथ...