नई दिल्ली, जुलाई 31 -- नेक्स्ट जनरेशन की ओबेन EZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। कंपनी ये बाइक 5 अगस्त, 2025 को लॉन्च की जाएगी। EZ को पहली बार नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। नई रॉर EZ की बुकिंग लॉन्च के दिन पहले से ही शुरू होगी। वहीं, डिलीवरी 15 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। कंपनी ने बताया कि नया मॉडल ओबेन की हाई-परफॉर्मेंस वाली LFP बैटरी टेक्नोलॉजी से ऑररेट होगा, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि इसकी हीट रेजिस्टेंस कैपेसिटी 50% ज्यादा है। वहीं, इसका लाइफ सर्कल दोगुना है। ओबेन ने अपकमिंग मोटरसाइकिल के बारे में कोई और डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि नया मॉडल अपनी कम्यूटर-फर्स्ट अपील को बरकरार रखेगा और साथ ही उन राइडर्स के लिए कुछ नए अपग्रेड भी पेश करेगा जो अपनी डेली इलेक्ट्रिक राइड से और भी बेहतर...