पटना, सितम्बर 26 -- पटना मेट्रो के रेड लाइन को शुरू करने से पहले अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण आ गया है। 29 सितंबर को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) जनक कुमार गर्ग अपनी टीम के साथ लाइन और स्टेशनों का आखिरी ट्रायल और निरीक्षण करेंगे। सीएमआरएस की मंजूरी मिलने के बाद ही आम यात्रियों के लिए मेट्रो की सवारी शुरू की जा सकेगी। सूत्रों के अनुसार, यदि निरीक्षण में सब कुछ सही पाया गया, तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में उद्घाटन संभव है। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने भी निरीक्षण पूरा होते ही मेट्रो के शुभारंभ की बात कही है। इससे पहले 16 सितंबर को भी सीएमआरएस ने न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरोमाइल और भूतनाथ स्टेशन के बीच 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल ऑपरेशन देखा था। हालांकि, उन्होंने स्टेशन परिसर में सुरक्षा से जुड़ी कुछ कम...