बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- काउंटडाउन शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर से पड़े वोटों की होगी गिनती 10 बजे से आना शुरू हो सकता है सातों विधानसभा क्षेत्रों का रुझान दोपहर के दो बजे तक कुछ विधानसभा का आ सकता है फाइनल परिणाम बिहारशरीफ की 31-32, तो नालंदा विधानसभा की 27-28 राउंड में होगी मतों की गिनती फोटो: नालंदा कॉलेज: शहर का नालंदा स्थित मतगणना केंद्र। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। सातों विधानसभा क्षेत्रों का ताज किसके सिर पर होगा इसका फैसला शुक्रवार को होगा। तब तक लोगों के बीच अटकलों की चर्चा से ही काम चलाना होगा। नालंदा के सातों विधानसभा क्षेत्रों के 22 लाख 42 हजार 839 मतदाता कर रहे हैं। इनमें से 13 लाख 41 हजार 376 मतदान किया है, जो कुल वोटों का 59.81 फीसद है। मतदान के सभी विधानसभा की ईवीएम नालंदा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के विभिन्न हॉल में लॉक...