शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- = काइनेटिक इंस्टीट्यूट महुआ पाठक की मान्यता रद्द करने को डीएम ने शासन को भेजा पत्र = अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ छात्रों ने इंस्टिट्यूट पर लगाए थे गंभीर आरोप = जिला विद्यालय निरीक्षक तहसीलदार पुवाया ने कॉलेज में की थी जांच = मान्यता ना होने के बाद भी लिए गए एडमिशन शाहजहांपुर संवाददाता काइनेटिक इंस्टीट्यूट महुआ पाठक में कई तरीके की अनियमिताओं की शिकायत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर की थी।जिसके बाद एडीएम प्रशासन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक और तहसीलदार पुवाया की टीम गठित कर मामले की जांच कराई।जाँच करने गई कमेटी को कई गंभीर अनियमितता मिली थी।जिसमें छात्रों के बयान और इंस्टिट्यूट द्वारा अभिलेख प्रस्तुत न करने की रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने सख़्ती दिखाते हुए काइनेटिक इंस्टीट...