शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- सबहेड:: बिना मान्यता एलएलबी में एडमिशन लिया, निर्माणाधीन बिल्डिंग को बताया क्लासरूम, डीएम ने कसा शिकंजा - एबीवीपी के प्रदर्शन के बाद प्रशासन सक्रिय, जांच में मिली गंभीर अनियमितताएं - छात्रों ने फीस वसूली, धमकी, अभद्रता व सुविधाओं के अभाव की खोली पोल ------ फोटो 19:: काइनेटिक इंस्टीट्यूट महुआ पाठक पुवायां का फाइल फोटो। शाहजहांपुर, संवाददाता। काइनेटिक इंस्टीट्यूट महुआ पाठक पुवायां की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल अब आरोपों से बढ़कर कठोर कार्रवाई के स्तर तक पहुंच गए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जब जांच कराया तो ढेरों गंभीर खामियां सामने आईं। छात्रों के विस्तृत बयानों और संस्थान द्वारा अभिलेख न उपलब्ध कराए जाने के आधार पर डीएम ने कड़े रुख दिखाते हुए इंस्टीट्यूट ...