गाज़ियाबाद, अगस्त 6 -- मुरादनगर। आईआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग में काइट कॉलेज को उत्तर प्रदेश में पहला और देश में तीसरा स्थान मिला है। कॉलेज के संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज गोयल ने बताया कि भारतीय संस्थागत रैकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) इंजीयिरिंग रैकिंग 2025 की घोषणा कर दी गई है। इसमें कॉलेज ने बेहतर स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार कॉलेज की उत्कृष्ठता दिखाता है। यह सब शिक्षकों, छात्रों औश्र कर्मचारियों की मेहनत से मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...