गाज़ियाबाद, फरवरी 12 -- मुरादनगरÜ। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित काइट कालेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। रण- 2025 के नाम से आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे पैरा तैराक प्रशांत करमाकर, खो खो विश्वकप की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका शाह, डीन डा अनुराग गुप्ता, डीन आईटी डा आदेश पांडे व दीप प्रज्वलित करके किया। तीन दिवसी प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, ई-स्पोर्ट्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, योग, कराटे, बिलियर्ड्स, समेत 18 खेलों में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को संस्थान की ओर से सम्मान के प्रतीक के साथ सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...