विकासनगर, फरवरी 14 -- राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत बीच कबड्डी में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को देवभूमि कबड्डी अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया। कांस्य पदक विजेता टीम में अकादमी के चार खिलाड़ी भी शामिल थे। 38वें राष्ट्रीय खेलों में पछुवादून, जौनसार बावर के खिलाड़ियों ने भी हुनर दिखाया। शिवपुरी में संपन्न हुई बीच कबड्डी प्रतियोगिता में देवभूमि कबड्डी अकादमी विकासनगर में प्रशिक्षण ले रहे जौनसार मूल के चार खिलाड़ियों ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर टीम को कांस्य पदक दिलाया। देवभूमि अकादमी के कोच कुंवर सिंह राय ने बताया कि कांस्य पदक विजेता पुरुष कबड्डी टीम में अमन चौहान, अंकित शर्मा, रोहित नेगी शामिल थे, जबकि महिला टीम में दृष्टि चौहान ने प्रतिनिधित्व किया। शुक्रवार को पदक विजेता टीम में शामिल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कबड्डी अ...