रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- रुद्रपुर। 69वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले धीरज सिंह बिष्ट को सम्मानित किया गया। 26 से 30 नवंबर तक भिवानी हरियाणा में आयोजित प्रतियोगिता में आवासीय क्रीड़ा एथलेटिक्स छात्रावास रुद्रपुर के चार छात्रों मिहिर जोशी, रोहित कुमार, पुष्कर चंद व धीरज सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया था। जिसमें धीरज सिंह बिष्ट ने 800 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर रुद्रपुर और छात्रावास का नाम रोशन किया। अपनी सफलता का श्रेय धीरज ने कोच हरिश राम को दिया। जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने धीरज सिंह बिष्ट समेत चारों छात्रों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...