आजमगढ़, दिसम्बर 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की छात्रा स्नेहा कुमारी गुप्ता और मुकेश ने बाक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करने हुए कांस्य पदक जीतकर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। गुरुवार को विश्वविद्यालय पहुंचने पर दोनों का शिक्षकों ने माल्यार्पण कर बधाई दी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन 25 नवंबर से पांच दिसबंर तक राजस्थान में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। विश्वविद्यालय पहुंचने पर खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। बधाई देने वालों में कुलसचिव डॉ.अंजनी कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार, वित्त अधिकारी डॉ. झा, डॉ. मुकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रो. प्रशांत ...