बागपत, जून 18 -- कजाकिस्तान में 12 से 15 जून तक वल्र्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था।इस चैंपियनशिप में पुरा महादेव के निशांत मलिक ने भी प्रतिभाग किया और कांस्य पदक जीता। खिलाड़ी के पदक जीतने के बाद से ही ग्रामीण उसके वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को खिलाड़ी के वापस लौटने पर ग्रामीणों ने बालैनी टोल प्लाजा पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद बालैनी स्टैंड, हरियाखेड़ा और पुरामहादेव गांव में भी ग्रामीणो ने जोरदार स्वागत किया। निशांत मलिक ने कहा कि अब वह और मेहनत से तैयारी करेगा और इंटरनेशनल स्तर पर अपने गांव और देश का नाम रोशन करेगा। स्वागत करने वालो में रालोद नेता राजू तोमर, ब्रहमपाल प्रधान, यजवेंद्र, पवन, शोकेन्द्र, आजाद मलिक, ब्रजपाल उज्ज्वल, सचिन पंडित, कल्लू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...