लखनऊ, मई 15 -- कैप्शन- कांस्य पदक विजेता लकी को किया सम्मानित लखनऊ, संवाददाता। बोधगया (बिहार) में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में प्रतिभाग के बाद वापस लौटी यूपी कलारीपयट्टू टीम के सदस्यों ने यूपी कलारीपयट्टू एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह से उनके आवास पर भेंट की। नीरज सिंह ने यूपी कलारीपयट्टू एसोसएिशन के सचिव प्रवीण गर्ग और टीम के खिलाड़ियों को धमाकेदार प्रदर्शन को बधाई दी। कांस्य पदक विजेता लकी सिंह गौतम के साथ ही प्रतिभागी सदस्यों को भविष्य की प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन को शुभकामनाएं दी। लखनऊ के लकी सिंह गौतम ने कलारीपयट्टू के हाई किक इवेंट में कांस्य पदक जीता। प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि लकी 9.5 फिट हाइट तक बाल को जंप करके किक करने में सफल रहे और कांस्य पदक जीता। यूपी टीम में शिवानी रावत, दिव्यांशी च...