जामताड़ा, नवम्बर 27 -- कांस्य पदक की चमक से बदली किस्मत- प्रिया किस्कू को प्रशासन ने दी रेसिंग साइकिल, अब लक्ष्य गोल्ड फतेहपुर,प्रतिनिधि। कभी प्रिया किस्कू के सपनों और साधनों के बीच सिर्फ एक रेसिंग साइकिल की दूरी थी। बीते दिनों देवघर में आयोजित 12वीं झारखंड राज्य रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में उन्होंने साधारण साइकिल के सहारे दौड़ लगाकर कांस्य पदक जीता था। उस समय प्रिया ने कहा था कि अगर मेरे पास रेसिंग साइकिल होती तो गोल्ड मेडल जीतकर लौटती। उनकी यह मजबूरी पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई और जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया। इसी क्रम में गुरुवार को फतेहपुर डिग्री कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन की पहल पर प्रिया किस्कू को नई रेसिंग साइकिल उपलब्ध कराई गई। मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, बीडीओ प्रेम कुमार दास और कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर दास ने संय...