प्रयागराज, जनवरी 1 -- कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष एवं महिला भर्ती परीक्षा 2025 से जुड़े शेष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है। आयोग ने चार दिसंबर को जारी नोटिस के माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षा स्लॉट चुनने की सुविधा दी थी। हालांकि तकनीकी व अन्य कारणों से कुछ अभ्यर्थियों को उनके पसंद के शहर या तिथि के अनुसार परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं हो सके थे। अब आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा चार से छह जनवरी तक कराने का निर्णय लिया है। इन तिथियों के लिए संबंधित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र दो-तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे प्रवेश पत्र जारी होने और परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in देखते रहे।

हिंद...