नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिल्ली पुलिस में करीब 10 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं, इनमें कांस्टेबल से DCP तक की रैंक वाले पद हैं। इस बात की जानकारी केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में दी। इस दौरान सरकार ने बताया कि दिल्ली में कांस्टेबल से लेकर डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) और एडिशनल DCP तक सभी रैंकों पर कुल 9,248 पद खाली हैं, जबकि फोर्स की मौजूदा संख्या 92,044 कर्मियों की है। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) ने 30 नवंबर, 2025 तक दिल्ली पुलिस में रैंक के हिसाब से स्वीकृत कुल संख्या और खाली पदों के आधार पर राज्यसभा में यह जानकारी दी। इस बारे में राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रकाश चिक बराइक ने सवाल पूछा था, जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा 'खाली पद एक डायनामिक प्रक्रिया है, जो रिटायरमेंट, प्रमोशन, इस्तीफ...