हापुड़, जुलाई 6 -- अमेरिका में चल रहे वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024-25 में तैराक और यूपी पुलिस में कांस्टेबल रिया वर्मा ने पांच पदक जीकर अंतर्रराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ ही जनपद हापुड़ का मान बढ़ाया है। उन्होंने विभिन्न तैराकी प्रतियोगिता में दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रान्ज मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। रिया जनपद सहारनपुर में तैनात हैं। रिया के इस प्रदर्शन से परिजन के साथ साथ जनपदवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। अमेरिका के बर्मिघम में 27 जून से 7 जुलाई तक वर्ल्ड पुलिस गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दुनिया भर के पुलिस के बेहतर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में हापुड़ शहर के मोहल्ला गोपीपुरा निवासी राजीव वर्मा की पुत्री रिया वर्मा ने भाग लिया था। रिया वर्मा ने उक्त प्रतियोगिता में 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सिल...