वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 4 -- यूपी के गोरखपुर की आरपीएफ रिजर्व लाइन में चल रही आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (पीईटी), शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के दौरान फर्जी दस्तावेजों के साथ आई एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। बुधवार को दस्तावेजों की जांच के दौरान शक होने पर उसे पकड़ा गया, तो उसका पिता भी सामने आ गया, उसी ने सभी दस्तावेज फर्जी तरीके से बनवाए थे। एम्स पुलिस ने आरपीएफ इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर पिता-पुत्री को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरियाणा के करनाल जिले के जय भगवान और उनकी पुत्री प्रिया के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर आरपीएफ नानू राम जाट ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्...