मेरठ, मई 2 -- मेरठ। कांस्टेबल भर्ती की मेडिकल परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी का प्रयास कर रहे एक युवक को अभ्यर्थियों ने दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। यह युवक खुद को क्राइम ब्रांच में तैनात बताकर अभ्यर्थियों पर डोरे डाल रहा था। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस लाइन में इन दिनों यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती की मेडिकल परीक्षा चल रही है। बुधवार को किला परीक्षितगढ़ के ग्राम सिंहपुर का अरुण पुत्र देवानंद भी मेडिकल देने आया था। बताया जाता है कि सागर कुमार नाम का एक युवक अरुण के पास आया और बोला कि उसकी अंदर अच्छी सेटिंग है। वह उसे मेडिकल में पास करा सकता है। उसने अरुण से एक लाख रुपये की मांग की। कुछ देर बाद अरुण का नंबर आया और वह अंदर चल...