प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में विभिन्न पदों पर होने वाली चार अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं की तिथि शुक्रवार को घोषित कर दी है। पहले चरण की ये सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी। यह परीक्षाएं दिसंबर और जनवरी में कराई जाएंगी। सबसे पहले 16 और 17 दिसंबर को दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष परीक्षा 2025 कराई जाएगी। इसके बाद कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) 2025 पुरुष और महिला के पदों पर भर्ती के लिए 18 दिसंबर से छह जनवरी तक परीक्षाएं होंगी। हेड कांस्टेबल (मिनिस्टीरियल) के लिए परीक्षा सात से 12 जनवरी तक जबकि हेड कांस्टेबल के तकनीकी पदों (असिस्टेंट वायरलेस आपरेटर/टेली-प्रिंटर आपरेटर) के लिए परीक्षा 15 से 22 जनवरी के बीच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...