रामपुर, जुलाई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के नगला उदई निवासी महिला कुसुम ने डाक से पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा। पत्र में लिखा कि उसने गांव निवासी दो व्यक्तियों को 32 हजार रूपए रूपये उधार दिए थे। आरोप लगाया कि पैसे लेते समय दोनों ने दो सप्ताह में वापस रकम लौटाने का वादा किया था। एक सप्ताह बाद उन्होंने दस हजार रूपये वापस कर दिए। शेष 22 हजार रूपये की रकम एक सप्ताह बाद वापस करने का वादा दिया। समय सीमा बीत जाने के बाद उसने दोनों से अपने रुपए वापस मांगे तो दोनों ने रूपये लौटाने से इंकार करते हुए उसे और उसके पति के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जिसकी सूचना उन्हें 112 पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। आरोप लगाया कि पुलिस ने दबाव बनाकर उनका राजीनामा भी करा दिया था। जिसके बाद एक कांस्टेबल ने बिना वजह उसके बीमार पति को मारा पीटा और झ...