संवाददाता, सितम्बर 2 -- यूपी के कुशीनगर के कसया कस्बे में किराए के एक मकान में रहने वाले सिपाही ने अपनी कांस्टेबल पत्नी को दोस्त पुलिसवाले के साथ पकड़ा था। अब इस मामले में ऐक्शन हो गया है। सीओ कसया की रिपोर्ट पर एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने सेवरही में तैनात पुरूष मित्र कांस्टेबल को पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। बता दें कि दो दिन पहले ही कुशीनगर के पडरौना रोड स्थित शहीद अमिय त्रिपाठी नगर में यह घटना हुई थी। कसया थाने में तैनात महिला सिपाही को उसके पति ने पुरूष मिश्र के पकड़ कमरे में बंद कर दिया था। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिले ही नहीं प्रदेश भर में इस प्रकरण की चर्चा हो रही है। कुशीनगर में 2016 बैच के एक पुरुष सिपाही और महिला सिपाही ने आपस में शादी कर ली थी। दोनों, कसया में शहीद अमिय त्...