बुलंदशहर, मार्च 8 -- कांस्टेबल ने खुद को दरोगा बताकर बुलंदशहर की युवती से शादी कर ली। शादी के बाद आरोपी की असलियत खुल गई तो उसका उत्पीड़न किया जाने लगा। अतिरिक्त दहेज में फ्लैट और कार की मांग की जाने लगी। पति द्वारा शराब के नशे में मारपीट एवं गलत कृत्य किया जाने लगा। पीड़िता ने ससुरालीजनों पर जबरन गर्भपात कराने और जेठ पर दुष्कर्म के प्रयास का भी आरोप लगाया है। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में यमुनापुरम कालोनी निवासी पीड़िता ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उसने बताया है कि कुछ माह पहले उसकी शादी गौतमबुद्धनगर के थाना दनकौर क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। युवक ने खुद को पुलिस विभाग में दरोगा बताया था। इसके चलते उसके पिता ने शादी में करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद पता चल...