रुद्रपुर, मई 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 31 पीएसी में तैनात एक कांस्टेबल ने निलंबन से परेशान होकर अपनी सोशल मीडिया आईडी पर आत्मघाती कदम उठाने की पोस्ट डाल दी। इसका पता चलते ही कोतवाली पुलिस ने कांस्टेबल को बुलाया। कांस्टेबल ने पोस्ट डिलीट कर माफीनामा दिया है। पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों 31 पीएसी में तैनात एक कांस्टेबल का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। मामला 31 पीएसी के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उन्होंने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया था। इससे परेशान होकर कांस्टेबल ने अपनी सोशल मीडिया आईडी से आत्मघाती कदम उठाने की पोस्ट डाल दी। इसके पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने कांस्टेबल को बुलाया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कांस्ट...