हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना कुरारा के उमराहट गांव के मजरा पुरवा में दो दिसंबर की रात कांस्टेबल की छाती में सवार होकर पीटने वाले मुख्य आरोपी दुर्गा उर्फ दुर्गाचरन की पत्नी और पुत्री सहित कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें चार महिलाएं हैं। गिरफ्तार महिलाओं में दो ऐसी हैं, जिनके पति भी इसी मुकदमे में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। दुर्गा की पत्नी ने ही कांस्टेबल को रस्सी से बांधा था। पुलिस ने वो रस्सी भी बरामद कर ली है। उधर, सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे दुर्गाचरन की अर्जी के बाद सीजेएम कोर्ट ने 15 दिसंबर को थाने से रिपोर्ट तलब की है। ऐसी में इसी तारीख में दुर्गाचरन के कोर्ट में हाजिर होने की संभावना है। जिसे गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। बता दें कि दो दिसंबर की रात थाना कुरारा ...