बागपत, जनवरी 23 -- खेकड़ा। क्षेत्र के सुन्हैडा गांव के यूपी पुलिस के कांस्टेबल के हत्यारोपी शिक्षक की उच्च न्यायालय इलाहाबाद से भी जमानत याचिका खारिज हो गई है। जिससे उसे अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। क्षेत्र के सुन्हैडा गांव का रहने वाला अजय कुमार यूपी पुलिस में कांस्टेबल था। गांव में हुए एक क्रिकेट मैच को लेकर उसके और गांव के शिक्षक मोहित के बीच विवाद हो गया था। इसी विवाद में 29 जून 2024 को मोहित कुमार ने कांस्टेबल अजय कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना की रिपोर्ट अजय कुमार की पत्नी ज्योति ने शिक्षक के खिलाफ दर्ज कराई थी। खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने तभी उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस की चार्जशीट के बाद बागपत जिला सत्र न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। ज्योति ने बताया कि अब शिक्षक की जमानत की अर्जी उच...