देवरिया, जून 12 -- देवरिया, निज संवाददाता एसपी विक्रान्त वीर ने कांस्टेबल पद पर चयनित अभ्यर्थियों से बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में ब्रीफ किया। उन्होंने 15 जून को लखनऊ में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 में जिले के 973 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जिन्हे 15 जून को लखनऊ में मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिसको लेकर एसपी ने बुधवार को पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों को ब्रीफ किया। एसपी ने कहा कि 15 जून को लखनऊ में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। अभ्यर्थियों को अपने साथ पहचान पत्र, प्रवेश पत्र, अधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि रखना है। जिन्हें नियुक्ति पत्र प्र...