नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एंटीमेटर फिल्म्स और इमेज इंटरनेशनल की सामाजिक थ्रिलर फिल्म 'कैश-एम-कश की लॉन्चिंग कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष विजय गोयल और दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति व पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान राजनीतिक हस्तियों ने फिल्म के टाइटल पोस्टर का अनावरण कर इसके सामाजिक संदेश को रेखांकित किया। 'कैश-एम-कश की कहानी आधुनिक समाज में बढ़ते भौतिक लालच के बीच गांधीवादी सिद्धांतों की पड़ताल करती है। इस अवसर पर विजय गोयल ने कहा कि यह फिल्म गांधी को केवल मुद्रा के चेहरे तक सीमित होने की सच्चाई को उजागर करती है। उन्होंने चरखे को स्वदेशी और नैतिकता का प्रतीक बताते हुए फिल्म में इसके महत्व को सराहा। वहीं, कपिल मिश्र...