चमोली, दिसम्बर 8 -- आदिबदरी तहसील के कांसुवा गांव में अब मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय ममं दल की मासिक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ममं दल की अध्यक्ष पल्लवी देवी ने बताया कि गांव में विवाह, मुंडन, जन्मदिन समारोह और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान शराब परोसने पर अब पूरी तरह रोक रहेगी। निर्णय के अनुसार यदि कोई व्यक्ति नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर 5100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही सामाजिक आयोजनों में परिवार का बहिष्कार करने का भी प्रावधान रखा गया है। ग्राम प्रधान मुन्ना लाल ने ममं दल की इस पहल का स्वागत किया है। वहीं क्षेपंस कांसुवा भूपेंद्र कुंवर ने कहा कि उनके परिवार में अगले माह होने वाले मांगलिक आयोजन में वे इस नियम का पूरी तरह प...