मुरादाबाद, फरवरी 1 -- मुरादाबाद रेल मंडल में देहरादून सेक्शन में कांसरो रेलवे स्टेशन पर मैकेनिकल से इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की तैयारी होने लगी है। शुक्रवार को डीआरएम राज कुमार सिंह व रेल अधिकारियों ने कांसरो में ईआई व अन्य स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कांसरो के इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग से रेल परिचालन के काम में सुविधा होगी। शुक्रवार को डीआरएम ने लक्सर, हरिद्वार, कांसरो व देहरादून स्टेशन का निरीक्षण कर विकास कार्यों को परखा I डीआरएम ने लक्सर का वेटिंग हाल, वीआईपी वेटिंग हॉल, डोरमेट्री, लोको लॉबी,प्लेटफार्म को देखा और यात्री सुविधाएं परखीं। इसके अलावा हरिद्वार में रेल कोच रेस्टोरेंट, प्लेटफार्म व पार्किंग का निरीक्षण किया। देहरादून स्टेशन पर कोच गाईडेंस सिस्टम स्थापित करने के कार्यों को जांचा। देहरादून हेल्थ यूनिट में क...