भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन के बेहद करीब स्थित कांशीराम शहरी आवास में लगा ट्रांसफार्मर काफी दिन से खराब पड़ा है। निर्धारित स्थलों पर ट्रांसफार्मर तो लगा है लेकिन कइयों का कनेक्शन कटा पड़ा है। कई स्थानों पर बिजली का तार भी जर्जर होकर लटक रहा है। विभागीय अनदेखी से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। कांशीराम शहरी आवास में करीब 12 सौ परिवार रह रहे हैं। लेकिन सुविधा का आज भी अभाव बना हुआ है। कांशीराम शहरी आवास में वर्ष 2008 में ट्रांसफार्मर लगा था। पांच वर्ष पूर्व तो कुछ ट्रांसफार्मर बदले गए थे। लेकिन इन दिनों कई स्थानों पर लगा ट्रांसफार्मर उपेक्षित पड़े हैं। बिजली विभाग को पूर्व में कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन विडंबना ही है कि अब तक ट्रांसफार्मर तो बदलना दूर कोई देखने तक नहीं आया। विभागीय उपेक्षा के चलते कांशीराम शहरी आवा...