बदायूं, सितम्बर 20 -- बसपा की नौ अक्टूबर को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिये भवानीपुर गांव में बैठक आयोजित की गई। लिया गया कि विधानसभा से लगभग दो हजार कार्यकर्ता बसों और छोटे वाहनों से रैली में शामिल होंगे। बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी कोषाध्यक्ष केके उपाध्याय रहे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल ने की। नेताओं ने कहा गांव-गांव जनसंपर्क कर अधिकाधिक लोगों को रैली में जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह रैली पार्टी की संगठन शक्ति, एकजुटता और विचारधारा का सशक्त प्रदर्शन होगी। इस अवसर पर नेत्रपाल धनगर,सरवन लाल, रघुवीर सिंह, भगवान सिंह, डॉ. गुलशन, इरफान, कालीचरण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...