लखनऊ, अक्टूबर 9 -- बहुजन समाज पार्टी की ओर से पुरानी जेल रोड के कांशीराम स्मारक स्थल पर उनके 19वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन कार्यक्रम और रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 2114 पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। पुलिस उपायुक्त अपराध व यातायात कमलेश दीक्षित के मुताबिक श्रद्धा सुमन कार्यक्रम और रैली को लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजिनक स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थल के आस पास और भीड़ में सादे कपड़ों में भी पुलिस और एलआईयू कर्मी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम में गैर जनपदों और प्रांतों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। इस दौरान कई मार्गों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधिक रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस, दमकल वाहन भी सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात रहेंगे। सुरक्षा में तैनात पुलिस ब...