बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- जिला सपा कार्यालय पर कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मतलूब अली तथा संचालन शहर अध्यक्ष लोधी चरन सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 मार्च 1934 को पंजाब के रोपड़ जिले में जन्मे कांशीराम एक सच्चे समाज सुधारक और बहुजन नायक थे। 1971 में डीएस-4, 1984 में बामसेफ और 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को सशक्त बनाया। उन्होंने जातिवाद की जंजीरें तोड़ीं और राजनीति को सामाजिक न्याय का हथियार बनाया। कांशीराम का 9 अक्टूबर 2006 को निधन हुआ, लेकिन उनके संघर्ष की ज्योति अमर है। विचार गोष्ठी में विजय कुमार त्यागी, बंशी पहाड़िया, हाजी अख्तर, प्रेमवीर यादव, फिरे सिंह प्रजापति, मुजाहिद अंसारी, विवेक गौतम, रामकुमार यादव, सतीश गौतम, समिता सिंह, हाजी मंजूर,...