उन्नाव, अक्टूबर 9 -- बीघापुर। बसपा के संस्थापक कांशीराम के 19वें निर्वाण दिवस पर ग्राम मगरायर स्थित अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधान परिषद सदस्य रामचंद्र सिंह प्रधान ने कहा कि कांशीराम ने हर जाति और वर्ग के लिए काम किया। भारत वर्ष में कोई ऐसा गांव व व्यक्ति नहीं है, जो उनके विचारों से वाकिफ न हो। ऐसे समाज की संरचना चाहते थे, जहां कोई ऊंच-नीच का भेद न हो। कोई किसी पर अत्याचार ना करे। इस दौरान पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, बीआर पल्लवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...