चंदौली, अक्टूबर 10 -- चंदौली। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी की अध्यक्षता गुरुवार को कांशीराम का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। इस दौरान उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही जीवन पर प्रकाश डाला गया। प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि कांशीराम ने अपना पूरा जीवन समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों के अंदर राजनीतिक चेतना का संचार किया। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ऐसे महापुरुषों का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन डबल इंजन की सरकार किसानों की कोई मदद नहीं कर रही है। भाजपा सरकार घटी जीएसटी दर के फायदे गिनाने में लगी हुई है। साथ ही जीएसटी के मुद्दे पर अपनी ना...